खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग ने वनस्पति तेल उत्पाद, उत्पादन और उपलब्धता (विनियमन) आदेश, 2011 में संशोधन को अधिसूचित किया है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह संशोधन सांख्यिकी संग्रहण अधिनियम, 2008 के प्रावधानों को शामिल करके खाद्य तेल क्षेत्र में डेटा संग्रहण तंत्र को सुदृढ करेगा। इस संशोधन से उपभोक्ताओं और हितधारकों दोनों को लाभ मिलेगा। सरकार घरेलू उत्पादन, आयात और भण्डारण स्तर पर बेहतर देख-रेख कर सकेगी और पारदर्शिता आएगी। इससे खाद्य तेलों की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित होगी।
Site Admin | अगस्त 7, 2025 7:48 अपराह्न
खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग ने वनस्पति तेल उत्पाद, उत्पादन और उपलब्धता (विनियमन) आदेश, 2011 में संशोधन को अधिसूचित किया है