मई 1, 2025 4:33 अपराह्न

printer

खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव संजीव चोपड़ा ने कहा है कि सरकार ने इस वर्ष अब तक दो करोड 56 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है

खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव संजीव चोपड़ा ने कहा है कि सरकार ने इस वर्ष अब तक दो करोड 56 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है। नई दिल्ली में उन्होंने कहा कि सरकार इस वर्ष के अंत तक तीन करोड 12 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ रही है। उन्होंने कहा कि अब किसानों के लिए गेहूं की बिक्री आसान हो गई है, क्योंकि उन्हें ऑनलाइन पंजीकरण, समय पर तौल और 48 घंटे के भीतर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर भुगतान की पूरी सुविधा मिल रही है।

    चीनी नियंत्रण आदेश 2025 के बारे में श्री चोपडा ने कहा कि आदेश का उद्देश्य वर्तमान उद्योग की गतिशीलता और तकनीकी प्रगति के अनुरूप चीनी क्षेत्र नियामक ढांचे को सरल और सुव्यवस्थित करना है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला