क्रोएशिया में आज शाम शुरू होने वाले 2025 ग्रैंड शतरंज टूर के तीसरे चरण में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन और मौजूदा विश्व चैंपियन डी गुकेश जैसे कई दिग्गज शामिल होंगे।
इस साल मई में नॉर्वे शतरंज में दिलचस्प मुकाबले में गुकेश के हाथों कार्लसन की पराजय के बाद यह उनकी पहली मुलाकात होगी। सभी की निगाहें इन दोनों खिलाडि़यों के बीच फिर से होने वाले मुकाबले पर टिकी हैं।
आज से 6 जुलाई तक चलने वाले क्रोएशियाई चरण में एक राउंड-रॉबिन रैपिड टूर्नामेंट के बाद एक डबल राउंड-रॉबिन ब्लिट्ज सेगमेंट शामिल है। दोनों प्रारूपों में सबसे अधिक स्कोर वाला खिलाड़ी विजेता घोषित किया जाएगा।