लंदन के ओवल में इंग्लैंड के साथ एंडरसन तेंदुलकर क्रिकेट ट्रॉफी श्रृंखला के पांचवे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन आज भारत अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 75 रन से आगे बल्लबाजी करेगा। मैच, भारतीय समय के अनुसार दोपहर बाद 3:30 बजे से शुरू होगा।
कल का खेल समाप्त होने तक यशस्वी जायसवाल 51 और आकाश दीप चार रन बनाकर क्रीज पर थे। के.एल. राहुल 7 और साई सुदर्शन 11 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड की ओर से गुस एटकिंसन और जॉस टंग ने एक-एक विकेट लिए।
इससे पहले, इंग्लैंड की पहली पारी 247 रन पर समाप्त हो गई। उसे भारत पर 23 रन की बढ़त मिली। भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे।