भारत ने कल रायपुर में टी-ट्वेंटी क्रिकेट श्रृंखला के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हरा दिया। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 208 रन बनाए। जवाब में भारत ने 15 ओवर और 2 गेंद में तीन विकेट पर 209 रन बनाकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों पर नाबाद 82 बनाये जबकि ईशान किशन ने 32 गेंदों में 76 रन जोड़े। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। पांच मैचों की श्रृंखला में अब भारत ने दो-शून्य की बढ़त बना ली है। श्रृंखला का तीसरा मैच रविवार को गुवाहाटी में खेला जाएगा।