भारत के साथ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन इंग्लैंड आज दूसरी पारी में तीन विकेट पर 72 रन से आगे खेलेगा। बर्मिंघम में इंग्लैंड को जीत के लिए अब भी 536 रन की आवश्यकता है। ओली पोप 24 और हैरी ब्रूक 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
भारत ने अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 427 रन बनाकर घोषित कर दी थी और मेजबान टीम को 608 रन का लक्ष्य दिया था। पहली पारी में भारत के 587 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम 407 रन ही बना सकी थी।