केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो कोलकाता के आर जी कर अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रही है। एजेंसी शहर में विभिन्न स्थानों पर तलाशी ले रही है और साथ ही आर जी कर मेडिकल कॉलेज के फोरेंसिक विभाग के देबाशीष सोम और पूर्व प्रधानाचार्य संदीप घोष सहित अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है। ब्यूरो ने कल इस सिलसिले में 15 जगहों पर तलाशी ली।
इस बीच पश्चिम बंगाल के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों और सरकारी मेडिकल संस्थानों में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी है। पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट ने आर जी कर मेडिकल कॉलेज दुष्कर्म की घटना की विस्तृत जांच, दोषियों को समुचित सजा देने और संदीप घोष को निलंबित करने तथा उनके इस्तीफे की मांग की है।
फ्रंट ने कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल को जांच के दायरे में लेने और राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में भय की राजनीति को तत्काल खत्म करने की भी मांग की है।