मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

दिसम्बर 6, 2024 8:39 पूर्वाह्न

printer

कोपरनिकस सेंटिनल-1 उपग्रह को वेगा-सी रॉकेट के जरिए प्रक्षेपित किया गया

कल रात फ्रेंच गुयाना में यूरोप के स्पेसपोर्ट से वेगा-सी रॉकेट के जरिए तीसरे कोपरनिकस सेंटिनल-1 उपग्रह का प्रक्षेपण किया गया। इसके साथ ही इटली में निर्मित वेगा-सी लांचर दो साल के बाद प्रक्षेपण करने में सफल रहा।

 

सेंटिनल-1सी अपने पूर्ववर्तियों की सफलता पर बनाया गया है, जो पृथ्वी के बदलते पर्यावरण की निगरानी के लिए उच्च-रिज़ॉल्यूशन वाले रडार चित्र प्रदान करेगा। जिनका उपयोग वैज्ञानिक अनुसंधान और समुद्री यातायात को ट्रैक करने के अलावा अन्‍य कामों में किया जाएगा।