जनवरी 1, 2025 2:29 अपराह्न

printer

कैदियों की हुई तपेदिक की जांच

टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत चमोली जिले के जिला कारागार पुरसाडी में 40 कैदियों में तपेदिक रोग की जांच की गई। तपेदिक रोग जांच के तहत कैदियों का पोर्टेबल एक्स-रे मशीन के माध्यम उनके चेस्ट का एक्स-रे किया गया। इनमें से 21 संभावित मरीजों के बलगम का सैंपल लेकर सीबी नॉट टेस्ट के लिए भेजे गए।