टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत चमोली जिले के जिला कारागार पुरसाडी में 40 कैदियों में तपेदिक रोग की जांच की गई। तपेदिक रोग जांच के तहत कैदियों का पोर्टेबल एक्स-रे मशीन के माध्यम उनके चेस्ट का एक्स-रे किया गया। इनमें से 21 संभावित मरीजों के बलगम का सैंपल लेकर सीबी नॉट टेस्ट के लिए भेजे गए।
Site Admin | जनवरी 1, 2025 2:29 अपराह्न
कैदियों की हुई तपेदिक की जांच
