मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 27, 2025 8:57 पूर्वाह्न

printer

केरल में समुद्र तट पर तेज़ लहरों की चपेट में दो महिलाओं सहित चार की डूबने से मौत

केरल में कल शाम कोझिकोड के थिक्कोडी समुद्र तट पर तेज़ लहरों की चपेट में आने से दो महिलाओं सहित चार लोगों की डूबने से मौत हो गई। वायनाड जिले के कलपेट्टा से आए समूह के पांच सदस्‍य इस दुर्घटना के शिकार हुए थे।

 

स्थानीय लोगों और मछुआरों ने सभी को बाहर निकाल लिया, लेकिन चार की जान नहीं बचाई जा सकी। जीवित बची एक महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है। कलपेट्टा के स्थानीय जिम के सदस्य और कर्मचारियों का 26 लोगों का समूह अवकाश यात्रा पर समुद्र तट घूमने आया था।