मई 7, 2025 6:04 अपराह्न

printer

केरल में विभिन्‍न स्‍थानों पर आज शाम लोगों को आपातकालीन स्थिति से निपटने की जागरुकता के लिए मॉक ड्रिल आयोजित की गई

केरल में विभिन्‍न स्‍थानों पर आज शाम लोगों को आपातकालीन स्थिति से निपटने की जागरुकता के लिए मॉक ड्रिल आयोजित की गई। यह मॉक ड्रिल पिछले महीने पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्‍या के बाद भारत और पाकिस्‍तान के बीच बढते तनाव के मद्देनजर केन्‍द्र सरकार के निर्देश पर आयोजित हुई। पुलिस, दमकल विभाग और नागरिक सुरक्षा कार्यकर्ताओं तथा अन्‍य लोगों ने राज्‍य के 26 स्‍थानों पर आयोजित मॉक ड्रिल में भाग लिया। इस अभ्‍यास में चिकित्‍सा दल, एम्‍बुलेंस और दमकल गाडियां भी शामिल थीं। ड्रिल का आयोजन केरल राज्‍य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने किया था।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला