नवम्बर 15, 2025 6:58 अपराह्न

printer

केरल में मुख्य निर्वाचन अधिकारी रतन यू. केलकर ने तिरुवनंतपुरम में सर्वदलीय बैठक आयोजित की

केरल में मुख्य निर्वाचन अधिकारी रतन यू. केलकर ने आज तिरुवनंतपुरम में सर्वदलीय बैठक आयोजित की । उन्‍होंने कहा कि केरल में 85 प्रतिशत गणना  प्रपत्र पहले ही वितरित किए जा चुके हैं, हालांकि शहरी क्षेत्रों में इस प्रपत्र का वितरण धीमी गति से हो रहा है। उन्होंने आग्रह किया कि इसके वितरण के लिए बीएलओ की सहायता सुनिश्चित की जाए। श्री केलकर ने यह भी कहा कि जिन लोगों को अभी तक ये प्रपत्र नहीं मिले हैं, उनके लिए  विशेष अभियान चलाया जाएगा।