सितम्बर 15, 2023 8:50 अपराह्न | केरल-निपाह

printer

केरल में, निपाह वायरस संक्रमण को रोकने के लिए कोझिकोड में कडे उपाय, तमिलनाडु और कर्नाटक में भी अलर्ट

केरल के कोझिकोड में एक और व्यक्ति निपाह वायरस से संक्रमित पाया गया है। माना जा रहा है कि उच्च जोखिम वाली संपर्क सूची में शामिल यह व्यक्ति कुछ दिन पहले कोझिकोड मेडिकल कॉलेज  के दौरे के समय संक्रमित हुआ होगा। इसके साथ ही निपाह वायरस से संक्रमित लोगों की संख्‍या बढ़कर चार हो गई है। निपाह वायरस संक्रमण को रोकने के लिए कोझिकोड में कडे उपाय किये जा रहे हैं। 

इस बीच, निपाह संक्रमण को देखते हुए पड़ोसी तमिलनाडु और कर्नाटक में अधिकारियों ने केरल से आने वाले वाहनों और यात्रियों पर निगरानी बढ़ा दी है। प्रवेश की अनुमति देने से पहले सीमा चौकियों पर यात्रियों की इन्फ्रारेड थर्मामीटर से जांच की जा रही है।