केरल में, कोझिकोड जिले में निपाह रोगियों के सम्पर्क में आये लोगों की संख्या बढ़कर एक हजार सात सौ सतहत्तर हो गई है। हालांकि कल जिले में निपाह संक्रमण का कोई भी मामला सामने नहीं आया। स्वास्थ्य कार्यकर्ता परिवार के सदस्यों की स्वास्थ्य की जॉंच के लिए अबतक 22 हजार दो सौ घरों में जा चुके हैं। इस बीच पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरस संक्रमण के बारे में गलत जानकारी फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। निपाह प्रोटोकॉल का उलंघन करते हुए किनालूर में एथलेटिक प्रतियोगिता आयोजित करने पर एक अन्य मामला भी दर्ज किया गया है।
News On AIR | सितम्बर 17, 2023 8:12 पूर्वाह्न | केरल - निपाह मामले
केरल पुलिस ने सोशल मीडिया पर निपाह वायरस संक्रमण के बारे में गलत जानकारी फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया