न्यूज़ीलैंड के क्रिकेटर केन विलियमसन ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। विलियमसन ने न्यूजीलैंड के लिए 93 टी-20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने ढाई हजार से अधिक रन बनाए हैं। हालांकि विलियमसन टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट खेलते रहेंगे।
विलियमसन ने 2011 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू किया था। उन्होंने 75 मैच में न्यूजीलैंड का नेतृत्व किया था। उनके नेतृत्व में टीम दो बार टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल और एक बार फाइनल तक पहुँची थी।