मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 14, 2024 1:52 अपराह्न

printer

केन्‍द्र शासित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर में प्रशासन ने दस विभिन्‍न क्षेत्रों की पहचान की है

केन्‍द्र शासित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर में प्रशासन ने दस विभिन्‍न क्षेत्रों की पहचान की है। 2024 से 2027 के दौरान नई स्‍टार्टअप नीति के तहत इन क्षेत्रों पर विशेष ध्‍यान दिया जाएगा। इनमें शामिल हैं- खाद्य प्रसंस्‍करण और संबंधित गतिविधियां, कृषि और बागवानी, फूलों की खेती सहित सभी संबंधित क्षेत्र, हस्‍तशिल्‍प और हथकरघा, शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य और फार्मास्‍यूटिकल, वस्‍त्र, एपेरल और फैशन टेक्‍नोलॉजी, नवीकरणीय ऊर्जा, इलैक्‍ट्रॉनिक सिस्‍टम डिजाइन और विनिर्माण, सूचना प्रौद्योगिकी से समर्थित सेवाएं, पर्यटन और साहसिक खेल, पर्यावरण संरक्षण और हरित प्रौद्योगिकी।

नई नीति के अनुसार प्रशासन स्‍टार्ट-अप से जुड़े विभिन्‍न पक्षों के बीच नेटवर्किंग गतिविधियों में तालमेल के लिए जेकेईडीआई में तकनीकी समर्थन इकाई बनाएगा। इस नीति के तहत अगले पांच वर्षों में जम्‍मू-कश्‍मीर में कम से कम दो हजार नए स्‍टार्टअप बनाने का लक्ष्‍य है।