केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी ने आज पटना में पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी सह व्यापार मेले का उद्घाटन किया। पन्द्रह सितम्बर तक चलने वाले इस मेले में अठारह परपंरागत कलाओं के कलाकारों की प्रदर्शनी लगी है। साथ ही उनके उत्पादों की बिक्री की जा रही है। मेले का उद्घाटन करते हुये केंद्रीय मंत्री श्री मांझी ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य कारीगरों और शिल्पकारों को तकनीकी और आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है।
Site Admin | सितम्बर 13, 2024 8:08 अपराह्न | BIHAR NEWS TODAY
केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी ने पटना में पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों के लिए आयोजित प्रदर्शनी सह व्यापार मेले का उद्घाटन किया
