मई 27, 2025 8:51 अपराह्न

printer

केन्‍द्रीय शिक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र प्रधान ने आज कांग्रेस पार्टी और उसके नेता राहुल गांधी पर आरोप लगाए

केन्‍द्रीय शिक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र प्रधान ने आज कांग्रेस पार्टी और उसके नेता राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इन लोगों ने हमेशा ही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्‍य पिछड़े वर्ग के लोगों को धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि 2014 में जब यूपीए सत्ता में थी, तब केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अनुसूचित जाति के 57 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति के 63 प्रतिशत और अन्‍य पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित 60 प्रतिशत शैक्षणिक पद खाली थे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने इन रिक्त पदों को भरने का काम शुरू किया है। उन्होंने कहा कि जब से मोदी सरकार सत्‍ता में आई तब से इन आरक्षित पदों की संख्या 16 हजार 217 से बढ़ाकर 18 हजार 940 कर दी गई है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला