केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने आज नई दिल्ली में छठीं बजट पूर्व परामर्श बैठक की अध्यक्षता की। वर्ष 2025-26 के केन्द्रीय बजट पर परामर्श के सिलसिले में आयोजित इस बैठक में स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र के विशेषज्ञों और प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में वित्त सचिव, आर्थिक कार्य मंत्रालय के सचिव, सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार तथा स्वास्थ्य और स्कूली शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। इससे पहले आज ही सुश्री सीतारामन ने उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व परामर्श बैठक की अध्यक्षता की। वित्त वर्ष 2025-26 का केन्द्रीय बजट अगले साल की पहली फरवरी को पेश किए जाने की संभावना है। वित्त मंत्री सीतारामन लगातार आठवीं बार बजट प्रस्तुत करेंगी।
केन्द्रीय वित्त मंत्री @nsitharaman ने नई दिल्ली में छठीं बजट पूर्व परामर्श बैठक की अध्यक्षता की।
वर्ष 2025-26 के केन्द्रीय बजट पर परामर्श के सिलसिले में आयोजित इस बैठक में स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र के विशेषज्ञों और प्रतिनिधियों ने भाग लिया।#Budget2025 | @FinMinIndia pic.twitter.com/XQDv7ZEL9x
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) December 30, 2024