मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज ‘एनपीएस वात्सल्य योजना’ का शुभारंभ किया

केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज ‘एनपीएस वात्सल्य योजना’ का शुभारंभ किया। छत्तीसगढ़ में बिलासपुर के तारबाहर स्थित आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति द्वारा नाबार्ड के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में स्कूली बच्चे अपने पालकों के साथ शामिल हुए।

वहीं, दुर्ग जिले के सुरपा स्थित महंत पोसूदास शासकीय हाईस्कूल में भी वात्सल्य योजना के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने बड़ी संख्या में बच्चे और उनके पालक पहुंचे।

 

गौरतलब है कि एनपीएस वात्सल्य योजना माता-पिता को पेंशन खाते में निवेश करके अपने बच्चों के भविष्य के लिए बचत करने के साथ दीर्घकालिक धन सुनिश्चित करने की अनुमति देगा। योजना के अंतर्गत माता-पिता बच्चे के नाम पर सालाना एक हजार रुपये का निवेश कर सकते हैं। यह योजना पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण के तहत चलाई जाएगी।