केन्द्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेन्द्र सिंह ने आज राजस्थान के धौलपुर में एक विज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया। इसकी स्थापना राष्ट्रीय प्रतिरक्षा विज्ञान संस्थान ने सेतु पहल के अंतर्गत की है। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार युवाओं के बीच विज्ञान में रूचि बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी का भी दौरा किया।