अगस्त 24, 2024 8:33 अपराह्न | Nepal

printer

केन्‍द्रीय युवा मामले और खेल राज्‍य मंत्री रक्षा खडसे नेपाल में हुई बस दुर्घटना में मृतकों के पार्थि‍व अवशेष और घायलों की वापसी की निगरानी के लिए काठमांडू पहुंचीं  

केन्‍द्रीय युवा मामले और खेल राज्‍य मंत्री रक्षा खडसे नेपाल के तनाहुन जिले में कल हुई बस दुर्घटना में मृतकों के पार्थि‍व अवशेष और घायलों की वापसी की निगरानी के लिए आज काठमांडू पहुंचीं। करीब 43 भारतीयों को लेकर एक भारतीय पर्यटक बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी, जब वह 150 मीटर नीचे मार्श्यांगडी नदी में गिर गई, जिसमें 27 भारतीयों की मृत्‍यु हो गई।