मई 1, 2025 11:40 पूर्वाह्न

printer

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जातिगत गणना के निर्णय की सराहना की

 

केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राजनीतिक कार्य समिति ने जाति जनगणना के निर्णय को मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि यह जनगणना पूरी तरह पारदर्शी और देश हित में होगी।

 

वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जातिगत गणना के निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि जातिगत जनगणना सिर्फ आंकड़े नहीं होंगे, बल्कि देश के गरीब, पिछड़े, कमजोर और वंचित नागरिकों के जीवन में बदलाव के संवाहक बनेंगे।