मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 4, 2023 7:12 अपराह्न | गडकरी - लॉजिस्टिक्स

printer

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि देश को आत्‍मनिर्भर और पांच ट्रिलियन डॉलर वाली अर्थव्‍यवस्‍था बनने के लिए लॉजिस्टिक्‍स खर्चों में कटौती करनी होगी

सड़क परिवहन और राज्‍यमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि देश को आत्‍म निर्भर और पांच ट्रिलियन डॉलर वाली अर्थव्‍यवस्‍था बनने के लिए लॉजिस्टिक्‍स खर्चों में कटौती करनी होगी। वे आज नई दिल्‍ली में भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और मंत्रालय के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक में बोल रहे थे।

उन्‍होंने कहा कि देश की अर्थव्‍यवस्‍था को गति देने के लिए नवाचार को अपनाने, लॉजिस्टिक्‍स के खर्चों में कटौती करने और नौकरियों के अवसर पैदा करने की जरूरत है। उन्‍होंने राजमार्ग परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए उनकी गुणवत्‍तापूर्ण निगरानी पर भी जोर दिया।