जून 26, 2025 7:38 अपराह्न

printer

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ ग्वालियर-बेंगलुरू एक्सप्रेस रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाई

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ ग्वालियर-बेंगलुरू एक्सप्रेस रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन ग्वालियर से प्रत्येक शुक्रवार को और बेंगलुरू से रविवार को चलेगी। नियमित सेवा बेंगलुरू से 29 जून तथा ग्वालियर से 4 जुलाई को शुरू हो जाएगी।

    इस कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस रेलगाड़ी के शुरू होने से ग्वालियर, गुना और भोपाल के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। श्री वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश में रेलवे के विकास के लिए अनेक पहल की हैं। उन्होंने कहा कि दस वर्ष पूर्व मध्य प्रदेश का रेल बजट छह सौ 32 करोड़ रुपए था, जो बढ़कर 14 हजार सात सौ 45 करोड़ रुपए हो गया है। श्री वैष्णव ने कहा कि पिछले ग्यारह वर्षों में दो हजार छह सौ 51 किलोमीटर नई रेल पटरियां बनाई गई हैं, जो डेनमार्क के कुल रेल नेटवर्क से भी अधिक है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला