मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बी-20 इंटरनेशनल एयरोस्पेस कॉन्फ्रेंस के उदघाटन सत्र को संबोधित किया

केन्द्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि विमानन क्षेत्र में भारत की क्षमताओं और अपार संभावनाओं का लाभ उठाकर विश्व की सभी एयरोस्पेस कंपनियां निवेश के लिये आगे आएं। उन्होंने कहा कि यह निवेश कंपनियों के लिये हर तरह से फायदेमंद होगा। श्री सिंधिया आज ग्वालियर में विमानन उद्योग में संभावना एवं निवेश प्रोत्साहन पर केन्द्रित दो दिवसीय “बी-20 इंटरनेशनल एयरोस्पेस कॉन्फ्रेंस” के उदघाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। बी-20 इंटरनेशनल एयरोस्पेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा नागर विमानन मंत्रालय की सहभागिता से हो रहा है। कॉन्फ्रेंस में उद्योगपति, नीति विशेषज्ञ, जी-20 देशों के प्रतिनिधियों सहित लगभग 250 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। श्री सिंधिया ने एक अन्य कार्यक्रम में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 22 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया ।