केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का हिस्सा न बनने पर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले बिहार सरकार की आलोचना की है। श्री सिंह आज पटना में उरजा सभागार में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने बिहार में इस योजना से अपने आपको अलग रखा है और यह राज्य के शिल्पियों, पारंपरिक कारीगरों और श्रमिकों का अपमान है।
श्री गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना न केवल कामगारों को कौशल प्रदान करेगी बल्कि उनके लिए धन और प्रशिक्षण सुविधाओं की व्यवस्था करेगी। लगभग तीस लाख गरीब लोगों को इससे फायदा होगा। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने कारीगरों और शिल्पकारों के कौशल और उच्च कौशल के लिए दूरदर्शी विचार दिये हैं। इस बीच केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस ने मुजफ्फरपुर में विश्वकर्मा योजना का उद्घाटन किया। केन्द्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने भी गया में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
News On AIR | सितम्बर 17, 2023 1:22 अपराह्न | बिहार-प्रधानमंत्री विश्वकर्मा
केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का हिस्सा न बनने पर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले बिहार सरकार की आलोचना की