मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 6, 2023 6:53 अपराह्न | Madhya Pradesh | MADHYA PRADESH NEWS | MP NEWS

printer

केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस-2023 के राष्ट्रीय कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे

केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस-2023 के राष्ट्रीय कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। यह पहला मौका है कि “इंटरनेशनल-डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्ल्यू स्काईज’’ का राष्ट्रीय कार्यक्रम दिल्ली से बाहर किसी राज्य में किया जा रहा है। “टूगेदर फॉर क्लीन एयर“ पर केन्द्रित कार्यक्रम में नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम की सफलता की कहानियों और मिशन लाइफ पर आधारित लघु फिल्मों का प्रदर्शन भी होगा। इस अवसर पर लगाई जाने वाली प्रदर्शनी में मिशन लाइफ, गौ-काष्ठ, अपशिष्ट प्रबंधन, कार्बन कैप्चर, प्रदूषण नियंत्रण के उपाय, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, क्लीन एयर प्रोजेक्ट, सेल्फी कियोस्क, सीमेंट उद्योग में प्रदूषण नियंत्रण, भीमा बाँस रोपण के स्टॉल होंगे।