केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री सुरेश गोपी ने आज नागालैंड के निउलैंड जिले का दौरा किया। यात्रा के दौरान मंत्री ने विभिन्न विभागों के साथ विचार-विमर्श किया और समाज के प्रभावशाली नेताओं से बातचीत की। उन्होंने केन्द्रीय योजनाओं की जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की समीक्षा की और लंबित योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया।
नागालैंड में पर्यटन और इसके संसाधनों की व्यापक संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए श्री गोपी ने कुछ संवैधानिक तथा राजस्व मुद्दों के समाधान पर भी बल दिया।
इसके बाद श्री गोपी ने निखेखु गांव में सरकारी हाई स्कूल का दौरा किया, जहां उन्होंने स्कूल के शिक्षक और छात्रों से बातचीत की।