जुलाई 14, 2025 5:55 अपराह्न

printer

केन्‍द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री पेम्मासानी चंद्रशेखर ने 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी गाँवों को विकसित करने का आह्वान किया है

केन्‍द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री पेम्मासानी चंद्रशेखर ने 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी गाँवों को विकसित करने का आह्वान किया है। श्री चंद्रशेखर ने आज नई दिल्ली में ग्रामीण विकास मंत्रालय की कार्यनिष्पादन समीक्षा समिति की पहली बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही। इस लक्ष्य को प्राप्त करने में ग्रामीण विकास मंत्रालय की भूमिका पर ज़ोर देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार केवल योजनाओं का क्रियान्वयन ही नहीं कर रही है, बल्कि भारत की विकास गाथा का अगला अध्याय भी लिख रही है।

    प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण का उल्लेख करते हुए उन्‍होंने बताया कि इसकी शुरुआत के बाद से कच्चे घरों में रहने वाले ग्रामीण परिवारों के लिए तीन करोड़ 22 लाख से ज़्यादा पक्के घर बनाए जा चुके हैं और 2029 तक दो करोड़ अतिरिक्त घर बनाने का लक्ष्य है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला