मई 7, 2025 9:09 अपराह्न

printer

केन्‍द्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और कटनी में आज मॉक ड्रिल की गई

केन्‍द्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और कटनी में आज मॉक ड्रिल की गई। शाम 4:00 बजे से शुरू हुई मॉक ड्रिल को अलग-अलग स्तरों पर बांटा गया था। वहीं, शाम 7:30 बजे से 12 मिनट के लिए ब्लैकआउट भी किया गया। भोपाल और जबलपुर के एक-एक मॉल और इंदौर के डेंटल कॉलेज में आग लगने का सीन क्रिएट किया गया। इस दौरान पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया। टीम में लोगों को यह भी बताया कि हमले के वक्त कैसे सुरक्षित रहें और दूसरों की भी मदद करें।

    उधर, जबलपुर में प्रतीकात्मक तौर पर दो बम गिराए गए और फिर उनके धुएं के बीच लोगों को सुरक्षित निकाला गया। ग्वालियर में सिविल डिफेंस की मॉक ड्रिल के दौरान प्रतीकात्मक हवाई हमले का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर लोगों के फंसने का सीन क्रिएट किया गया और फिर उन्हें सुरक्षित निकाला गया। कटनी में भी सायरन बनते ही सभी अलर्ट हो गए थे। यहां एक स्कूल की छत पर प्रतीकात्मक बम से होने वाले नुकसान का प्रदर्शन किया गया। वहीं ब्लैकआउट के दौरान न केवल घरों की लाइट बंद रही बल्कि सड़कों पर वाहनों ने भी लाइट बंद रखी। कुल मिलाकर मध्य प्रदेश में मॉक ड्रिल  अपने लक्ष्य में पूरी तरह से सफल रही।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला