दिसम्बर 29, 2025 8:13 पूर्वाह्न

printer

केन्द्रित प्रयासों, नवाचार और स्‍वदेशीकरण से भारतीय रेलवे विश्‍व स्‍तरीय नेटवर्क में बदल रहा है: रेल मंत्रालय

रेल मंत्रालय ने कहा कि केन्द्रित प्रयासों, नवाचार और स्‍वदेशीकरण से भारतीय रेलवे विश्‍व स्‍तरीय नेटवर्क में बदल रहा है। मंत्रालय ने कहा कि अमृत भारत रेलगाड़ियों के माध्‍यम से गैर एसी यात्रियों के लिए भी सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के बाद भारतीय रेलवे जल्‍द ही पहली वंदे भारत एसी स्‍लीपर रेलगाड़ी का परिचालन करेगा। मंत्रालय ने बताया कि 26 दिसंबर तक कुल 164 वंदे भारत रेलगाड़ियां संचालित थी। रेल मंत्रालय ने बताया कि इस वर्ष प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 25 हजार करोड़ रूपए से अधिक की लागत से 42 रेल परियोजनाओं का लोकार्पण किया, 13 परियोजनाओं का उद्घाटन किया और 21 परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

 

मंत्रालय ने बताया कि यात्रियों का आधार पुष्टिकरण इस वर्ष उठाया गया महत्‍वपूर्ण कदम है, जिससे प्रणाली को और अधिक सक्षम और सशक्‍त बनाया जा रहा है। ई-टिकटिंग प्रणाली के दुरूपयोग का प्रयास करने वालों की पहचान के लिए अत्‍याधुनिक तकनीक अपनाई जा रही है और इससे भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम -आईआरसीटीसी के साथ पंजीकृत पांच करोड़ 73 लाख लोगों की पहचान कर निष्‍क्रिय किया गया है या अस्‍थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।