केंद्र सरकार ने लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम-एलटीटीई पर प्रतिबंध और पांच साल के लिए बढ़ा दिया है। गृह मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है कि केंद्र सरकार ने भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए खतरा पहुंचाने वाली एलटीटीई की गतिविधियों को देखते हुए यह फैसला लिया है।