केंद्र सरकार ने नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड-खापलांग के साथ संघर्षविराम समझौते को एक साल के लिए बढ़ा दिया है। गृह मंत्रालय ने कहा कि राज्य में स्थायी शांति को बढ़ावा देने के लिए 8 सितंबर 2024 से प्रभावी इस समझौते को एक साल के लिए बढ़ाने का पारस्परिक रूप से निर्णय लिया गया है।