अक्टूबर 7, 2024 4:31 अपराह्न | TOMATOES

printer

केंद्र सरकार दिल्ली-एनसीआर में 40 से अधिक स्थानों पर 65 रुपये प्रति किलोग्राम पर टमाटर बेचेगी

 

केंद्र सरकार दिल्ली-एनसीआर में 40 से अधिक स्थानों पर 65 रुपये प्रति किलोग्राम पर टमाटर बेचेगी। उपभोक्ता मामलों के विभाग की सचिव निधि खरे ने आज नई दिल्ली के कृषि भवन में नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड – एनसीसीएफ मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाई। ये वैन राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न स्थानों पर टमाटर बेचेंगी। श्रीमती खरे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एनसीसीएफ ने मंडियों से सीधे टमाटर खरीदकर और उन्हें 65 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती कीमत पर बाजार में बेचना शुरू किया है।