मई 29, 2025 8:53 अपराह्न

printer

केंद्र सरकार किसानों को उपज का उचित मूल्य सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रही है- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देश के कृषि क्षेत्र को विकसित करने के महत्व पर बल दिया है। ओडिशा में कृषि संकल्प अभियान के शुभारंभ पर एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को उपज का उचित मूल्य सुनिश्चित करने और कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कृषि क्षेत्र को आधुनिक बनाने के लिए सरकार के प्रयासों और कृषि की उन्‍नति के लिए विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने पर भी जोर दिया।