केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में एचआईवी-एड्स को नियंत्रित करने के लिए जम्मू-कश्मीर एड्स नियंत्रण सोसायटी ने आज एचआईवी-एड्स और यौन संचारित संक्रमण के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए पांच किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया। कश्मीर विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण विभाग के सहयोग से आयोजित इस दौड का उद्देश्य आम जनता के बीच एचआईवी और यौन संचारित संक्रमण के बारे में जागरूकता पैदा करना है।