मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 30, 2024 6:58 अपराह्न | Chhattisgarh news

printer

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ में राजमार्ग परियोजनाओं के लिए ग्यारह हजार करोड़ रुपये की स्वीकृति दी

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ में राजमार्ग परियोजनाओं के लिए ग्यारह हजार करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। इस राशि से राज्य में चार प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों का विकास किया जाएगा। ये परियोजनाएं हैं – उरगा-कोरबा कटघोरा रिंगरोड, बसना से सारंगढ़ रोड, सारंगढ़ से रायगढ़ रोड और रायपुर-लखनादौन इकोनॉमिक कॉरीडोर। इन परियोजनाओं से राज्य में सड़कों के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी और परिवहन की सुविधाएं बेहतर होंगी।
आज नई दिल्ली में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ समीक्षा बैठक के दौरान केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने राशि स्वीकृत किए जाने पर केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि इन परियोजनाओं से राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास को नई गति मिलेगी।