केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल और फिजी के स्वास्थ्य तथा चिकित्सा सेवा मंत्री डॉ. रतु एंटोनियो राबिची लालाबलावु ने आज नई दिल्ली में आयोजित दूसरे डब्ल्यू एच ओ चिकित्सा वैश्विक शिखर सम्मेलन से इतर एक बैठक की। बैठक के दौरान स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने और दोनों देशों के बीच भविष्य में सहयोग के नए रास्ते बनाने पर चर्चा हुई। श्रीमती पटेल ने श्रीलंका के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नलिंदा जयतिस्सा से भी बातचीत की। उन्होंने भारत की श्रीलंका के साथ विश्वसनीय और भरोसेमंद साझेदार के रूप में उसकी प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।
Site Admin | दिसम्बर 18, 2025 10:35 अपराह्न
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने फिजी और श्रीलंका के स्वास्थ्य मंत्री के साथ की बैठक