मई 18, 2025 8:25 अपराह्न

printer

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि पूरा देश वीर सैनिकों के बलिदान और समर्पण पर गर्व कर रहा है

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि पूरा देश वीर सैनिकों के बलिदान और समर्पण पर गर्व कर रहा है। श्री नड्डा ने आज उत्तराखंड के सीमावर्ती जिला पिथौरागढ़ में सेना, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस-आईटीबीपी और सशस्त्र सीमा बल-एसएसबी जवानों से मुलाकात की। उन्‍होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए सैनिकों के प्रति आभार प्रकट किया। उन्‍होंने वहां हथियारों, उपकरणों और सीमा की रक्षा में तैनात अन्‍य रक्षा संसाधनों की भी जानकारी ली।

    केंद्रीय मंत्री पिथौरागढ़ की दो दिन की यात्रा पर हैं। इस यात्रा के दौरान पिथौरागढ़ के जिला मजिस्ट्रेट विनोद गोस्‍वामी ने विभिन्‍न विभागों से संबंधित वायब्रेंट विलेज के अंतर्गत प्रस्‍तावित कार्यक्रम और चल रही योजनाओं पर केंद्रीय मंत्री के समक्ष एक प्रस्‍तुति दी। इसके साथ पर्यटन विभाग ने पर्यटन योजना, आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा प्रबंधनों को लेकर जानकारी दी। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री को दूसरी स्‍वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत चल रही योजनाओं को लेकर जानकारी दी गई।

    श्री नड्डा पिथौरागढ़ में गुंजी गांव के प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र का निरीक्षण भी करेंगे। वे जोलिंगकोंग से आदि कैलाश का दर्शन करेंगे और गुंजी में महिलाओं के संघ द्वारा संचालित होम स्‍टे का भी दौरा करेंगे।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला