केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि आपातकाल देश के इतिहास का एक काला दौर था और इसके कारण लाखों लोगों को कष्ट सहना पड़ा। नई दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गडकरी ने कहा कि आपातकाल के दौरान बड़े पैमाने पर बर्बरता और अत्याचार हुए थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महासचिव दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि आपातकाल के खिलाफ लड़ाई उन लोगों के कुशल मार्गदर्शन और नेतृत्व के कारण सफल हुई जिन्होंने इसका नेतृत्व किया। हमारे संवाददाता ने आपातकाल के दौरान मीसा के अंतर्गत जेल में बंद पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल से बात की।