जनवरी 16, 2025 5:53 अपराह्न

printer

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सरकार नागरिकों के लिए सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सरकार नागरिकों के लिए सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। नई दिल्‍ली में सड़क सुरक्षा पर दूसरे राष्ट्रीय कॉन्क्लेव इंडियन रोड @2030: द सेफ स्‍पेस को संबोधित करते हुए श्री गडकरी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में लगभग 66 प्रतिशत मृत्‍यु 18-45 वर्ष की आयु वर्ग में होती हैं। उन्होंने दोहराया कि सरकार ने कार की पिछली सीट पर बैठे लोगों के लिए भी सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य कर दिया है, और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम जैसी तकनीकों पर भी जोर दिया। श्री गडकरी ने अधिकारियों से लोगों को सड़क पर पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सावधानियों के बारे में शिक्षित करने का आग्रह किया।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला