केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू से गुंटूर में मुलाकात की और व्यापार, कृषि तथा राज्य-विशिष्ट चिंताओं से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की।
बैठक में तंबाकू खरीद, पाम ऑयल पर आयात शुल्क, मछली निर्यात में चुनौतियों तथा आम के गूदे पर कराधान आदि पर ध्यान केंद्रित किया गया। चंद्रबाबू नायडू ने तंबाकू की गिरती कीमतों पर चिंता जताई तथा प्रत्यक्ष खरीद के माध्यम से किसानों को समर्थन देने के लिए राज्य के चल रहे प्रयासों के बारे में बताया।
केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि बैठक में चर्चा किए गए सभी मुद्दों पर केंद्र सरकार विचार करेगी।