सितम्बर 17, 2023 5:20 अपराह्न | मेघालय-विश्‍वकर्मा

printer

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने शिलांग में पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और जलशक्ति राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने आज मेघालय की राजधानी शिलांग में पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की। उन्‍होंने कहा कि इस योजना से पूर्वोत्तर विशेषकर मेघालय के बांस के शिल्‍पकारों और कारीगरों को लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि कारीगरों को प्रौद्योगिकी की मदद से अपने कौशल में सुधार करने का भी अवसर मिलेगा। इस योजना से शिल्‍पकारों को न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में अपने उत्पाद बेचने में भी मदद मिलेगी।