जुलाई 7, 2025 7:52 अपराह्न

printer

केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में जलमार्ग और समुद्री क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए पांच हजार करोड़ रुपये की पहल की घोषणा की है

केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में जलमार्ग और समुद्री क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए पांच हजार करोड़ रुपये की पहल की घोषणा की है। असम के गुवाहाटी में उन्होंने प्रमुख बंदरगाह विस्तार, बढ़ते क्रूज पर्यटन और समुद्री नौकरियों के लिए 50 हजार युवाओं को प्रशिक्षित करने की योजनाओं को रेखांकित किया। 300 करोड़ रुपये के निवेश से सिलघाट, नेमाटी, बिस्वनाथ घाट और गुइजान में नए पर्यटन और कार्गो जेटी बनाए जाएंगे। गुवाहाटी, तेजपुर और डिब्रूगढ़ में जल मेट्रो परियोजनाओं की योजना बनाई गई है। मौसम विभाग केंद्रों के साथ लाइटहाउस क्षेत्रीय नेविगेशन और मौसम पूर्वानुमान में सहायता करेंगे।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला