केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल छतरपुर के जटाशंकर धाम में वाटरशेड यात्रा और जल सहेलियों की जल यात्रा समापन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान श्री चौहान ने सभी को मिट्टी और जल संरक्षण की शपथ दिलाई। उन्होंने जल सहेलियों और उपस्थितजनों से संवाद करते हुए कहा कि हमें जल बचाने के लिए आगे आना पड़ेगा, जल के बिना ये दुनिया नहीं चल सकती है। अगर धरती को आने वाली पीढ़ियों के लिए बचाना है तो पानी बचाना होगा। केन्द्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह का खजुराहो से लेकर छतरपुर, जटाशंकर धाम तक आम जनता ने भव्य स्वागत किया।