मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 22, 2025 11:06 पूर्वाह्न

printer

केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे ने स्पेशल ओलिम्पिक भारत फुटबॉल टीम को लगातार दूसरी बार गोठिया स्पेशल ओलिम्पिक ट्रॉफी जीतने पर सम्मानित किया

केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने कल नई दिल्ली में स्पेशल ओलिम्पिक भारतएसओबी फुटबॉल टीम को लगातार दूसरी बार गोठिया स्पेशल ओलिम्पिक ट्रॉफी जीतने पर सम्मानित किया। श्री खडसे ने कहा कि यह जीत सरकार, कॉर्पोरेट और खेल महासंघों की सहयोग शक्ति का प्रमाण है।

 

 

सम्मान समारोह में एसओबी की अध्यक्ष डॉ. मल्लिका नड्डा, एसओबी गुजरात की अध्यक्ष गीता मांडविया और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। गोठिया कप में स्पेशल ओलिम्पिक भारत टीम ने फाइनल में पोलैंड को तीन-एक से हराया।