फ़रवरी 1, 2025 6:10 अपराह्न

printer

केंद्रीय बजट 2025 ने विकसित भारत के लिए रोडमैप तैयार किया है- सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव

सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि केंद्रीय बजट 2025 ने विकसित भारत के लिए रोडमैप तैयार किया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्‍होंने कहा कि इसमें किसानों से लेकर फिनटेक और एमएसएमई से लेकर एआई तक विकास, समावेशन तथा नवाचार को केंद्र में रखा गया है। रेल मंत्रालय का भी प्रभार संभाल रहे श्री वैष्‍णव ने संवददाताओं से बातचीत में कहा कि रेलवे के लिए पूंजीगत व्यय बहुत बड़ा है, जिसमें दो लाख 52 हजार करोड़ से अधिक का सकल बजटीय सहयोग है। उन्होंने कहा कि रेलवे अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहा है, बेहतर प्रकार की ट्रेनें ला रहा है और साथ ही सुरक्षा पर भी ध्यान केंद्रित कर रहा है।

    इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी के लिए बजट आवंटन पर, श्री वैष्‍णव ने कहा कि घटकों के बारे में घोषणा महत्‍वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि तैयार उत्पाद पहले से ही भारत में विनिर्मित होते हैं और घटक निर्माण के आने से पूरे इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण को बहुत अधिक बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि बजट में सीमा शुल्क से संबंधित सरलीकरण और स्थायी प्रतिष्ठान से संबंधित तथा इलेक्ट्रॉनिक घटकों के भंडारण से संबंधित प्रावधानों की घोषणा की गई है।

 

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला