मार्च 13, 2024 10:25 पूर्वाह्न

printer

केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने हैदराबाद के संजीवैया पार्क में लेज़र-शोः ‘द कोहिनूर स्‍टोरी’ का शुभारंभ किया

हैदराबाद में एक अनूठे लेजर आ‍धारित प्रकाश और ध्‍वनि शो-द कोहिनूर स्‍टोरी के अंतर्गत हुसैन सागर की लहरों पर जल स्‍क्रीन और संगीतनुमा फव्‍वारे ने हुसैन सागर की सुंदरता को चार चाँद लगा दिए हैं। यह अनुपम स्‍थल सचिवालय, बी. आर. अंबेडकर प्रतिमा और अमर ज्‍योति से घिरा हुआ है। केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कल शाम हैदराबाद के संजीवैया पार्क में इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम को देखने के लिए संजीवैया पार्क में बहु-उद्देश्‍यीय गैलरी बनाई गई है।

इस अवसर पर केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि हुसैन सागर में नया लेजर शो पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केन्‍द्र बन गया है। दृश्‍य एवं श्रव्‍य कार्यक्रम विश्‍व के अत्‍यंत प्रसिद्ध हीरे-कोहिनूर पर आधारित है। कोहिनूर और इसकी विभिन्‍न संस्‍कृतियों और महाद्वीपों की यात्रा एक रोचक कहानी है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला