मार्च 27, 2025 8:43 अपराह्न

printer

केंद्रीय जांच ब्यूरो – सीबीआई ने राजधानी के सागरपुर थाने के मुख्‍य हवलदार और हवलदार को ढाई-लाख रूपये की रिश्वत मांगने और लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है

केंद्रीय जांच ब्यूरो – सीबीआई ने राजधानी के सागरपुर थाने के मुख्‍य हवलदार और हवलदार को ढाई-लाख रूपये की रिश्वत मांगने और लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

सीबीआई के अनुसार आरोपी  पुलिस अधिकारियों ने पीडित शिकायतकर्ता को नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक सब्सटेंस मामले में नहीं फंसाने के लिए 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। बातचीत के बाद आरोपी 3 लाख रुपये की रिश्वत लेने पर सहमत हो गए थे। सीबीआई ने शिकायत मिलने पर दोनों आरोपियों को रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में जांच जारी है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला